अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड के फाइनल में जीत का इतिहास रचने से चूकी भरतपुर टीम

भरतपुर 24 अगस्त

अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड के फाइनल में जीत का इतिहास रचने से चूकी भरतपुर टीम

 

भरतपुर.राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित की जा रही अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भरतपुर की टीम फाइनल जीतने का इतिहास बनाने से चूक गई। शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भरतपुर की टीम झालावाड़ की टीम से चार विकेट से हार कर अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड की उप विजेता बनी। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इतिहास में पहली बार भरतपुर टीम किसी राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता बनी है। आज जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भरतपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और यह निर्णय गलत साबित हुआ। पूरी टीम 45.2 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई। भरतपुर की तरफ से मात्र एक बल्लेबाज तुषार पूनिया ही 54 रन बना पाए। बाकी कार्तिक शर्मा 32 और गिरीश चाहर ने 38 रन बनाए। जवाब में झालावाड़ की टीम ने यह मैच 46.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर जीत लिया। भरतपुर की तरफ़ से शुभम् कुमार ने दो विकेट लिए एवं चेतन शर्मा, अनुज मीणा, आर्यन बघेल तथा कार्तिक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। सचिव ने कहा कि फाइनल में पहुंचना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। आगे प्रयास रहेगा कि हम डूंगरपुर शील्ड व अन्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल विजेता बने।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!