भरतपुर 24 अगस्त
पोखर में मिला युवक का शव,मृतक के पिता ने कराया हत्या का मामला दर्ज
भरतपुर.जिले के रूपवास थाना इलाके में पहलवार का नगला गांव की एक पोखर में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के गले में एक कपड़ा बंधा हुआ था। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया। मृतक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के पिता महावीर सिंह निवासी बिनउआ ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे मेरे बेटे रवि (38) के पास एक फोन आया। जिसके बाद वह पैदल पहलवार का नगला गांव में नरेश सिंह के घर चला गया। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। रातभर उसकी तलाश की गई लेकिन, उसका कुछ पता नहीं लगा। शनिवार सुबह 8 बजे सूचना मिली कि पहलवार का नगला गांव में पोखर में रवि का शव मिला है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। रवि की गर्दन में एक कपड़ा बंधा हुआ था। मृतक के पिता का ने नरेश, गोपाल, बंटू बल्लो के खिलाफ बेटे की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। रूपवास थाना अधिकारी लखन सिंह ने बताया कि रवि की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना पर पुलिस नगला पहलवार गांव पहुंची थी। ग्रामीणों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकलवाया गया। मृतक के पिता महावीर ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एफएसएल की टीम ने मौके से जरुरी साक्ष्य जुटा लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे