बयाना में पूर्व सैनिक संघ का वार्षिक सम्मेलन हुआ आयोजित

भरतपुर 24 अगस्त

बयाना में पूर्व सैनिक संघ का वार्षिक सम्मेलन हुआ आयोजित

भरतपुर. पूर्व सैनिक संघ बयाना का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को चंदन गार्डन मैरिज होम में कैप्टन मानसिंह कसाना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हिंडौन करौली के पूर्व सैनिक हवलदार भुट्टोराम का साहसिक कार्य के लिए संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांवर ने बताया कि हवलदार भुट्टोराम ने 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पर गिरे 11 केवी बिजली तार से हुए हादसे में अपनी जान की बाजी लगाते हुए बस में बैठे सभी बच्चों को बाहर निकाला था। बचाव कार्य के दौरान भुट्टोराम को अपने हाथ की चार अंगुलियां भी गंवानी पड़ी। सम्मेलन में वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान और उत्थान के लिए उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। इसके साथ ही बयाना में सैनिक विश्राम गृह के लिए नगरपालिका से जमीन आवंटन कराने के लिए नपा चेयरमैन से मिलने की बात कही। इसके साथ ही बयाना और आसपास की तहसीलों में पूर्व सैनिकों की अच्छी खासी संख्या को देखते बयाना में सीएसडी कैंटीन खोले जाने के लिए सेना के उच्चाधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!