माथना रोड़ बारां पर फायरिंग कर हत्या कर फरार होने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां

माथना रोड़ बारां पर फायरिंग कर हत्या कर फरार होने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

राजकुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला बारां ने बताया कि दिनाक 21.08.2024 को फरियादी लेखराज सुमन पुत्र श्री जगन्नाथ जाति माली निवासी माथना तिराहा बारां ने एम.बी.एस हास्पिटल कोटा में एक प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि दिनांक 20.08.2024 को रात्री करीब 9.30 बजे मैं मेरे ठेले पर काम कर रहा था। उस समय महेन्द्र किराड़ निवासी दूनीखेड़ा व महेश माली निवासी पवन मेटल के पास बारां मोटरसाईकिल पर मेरे बड़े भाई दुर्गेश को बीच में बैठाकर लाये और मुझसे कहा कि जल्दी हास्पिटल में पहुंचो इस पर मैं मेरी मोटरसाईकिल लेकर सरकारी हास्पिटल बारां पहुंचा जहां पर मेरे भाई को इमरजेन्सी में डाक्टर साहब को दिखाया। उस दौरान महेन्द्र किराड़ ने मुझे बताया कि दुर्गेश अपने आफिस से घर जा रहे थे। मेरे गरिमा ढाबा रघुनाथ रिसोर्ट बारां के सामने पहुंचे उस समय वहां पर दो मोटरसाईकिलों से गौतम सुमन निवासी नयापुरा बारां,ललित प्रजापति निवासी गोपाल कोलोनी बारां व अभिषेक बैरवा निवासी चांद मारूति शोरूम के पिछे बारां के आये और आते ही दुर्गे श के साथ गाली गलोच कर धक्का मुक्की करने लगे तो दुर्गेशजी ने उनको भगाने के लिए अपने पास की थैली से मिर्ची का पाउडर निकालकर उनकी तरफ फेंका तो वो थोडी दूर भाग गये। थोडी देर बाद तीनों व्यक्ति वापस आये और आते ही सबसे पहले अभिषेक बैरवा ने ईंट फेंककर दुर्गेश के मारी उसके बाद गौतम सुमन ने उसके पास का कट्टा निकालकर फायर किया जो दुर्गेशजी के सीने पर लगा व साईड में खड़े ललित प्रजापति ने उसके पास के देशी कट्टे से फायर किया जो बगल में लगा। उसके बाद वो तीनों व्यक्ति वहां से भाग गये। मेरे भाई को बारां अस्पताल से कोटा रैफर कर दिया जहां पर मेरे भाई की मृत्यु हो गई इत्यादि पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना के पश्चात ही अपराध की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में ओमेन्द्र सिंह शेखावत वृताधिकारी वृत बारां के निकटतम सूपरविजन में रामविलास मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली बारां के नेतृत्व में थाना स्तर व जिला विशेष टीम का गठन किया जाकर मुलजिमान की तलाश पतारसी की गई । गठित विशेष टीमों द्वारा मुखबीर मामूर किये व तकनिकी साधनों का प्रयोग करते हुए टीमों द्वारा कोटा, बुन्दी ,झालावाड़ ,बारां में संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर आरोपीयों को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार मुलजिम
1.गौतम सुमन पुत्र श्री मुकेश सुमन जाति माली उम्र 22 साल निवासी चरमू की बावड़ी के पास,नयापुरा बारां हाल मनिहारा तालाब के पिछे श्रीनगर कोलोनी बारां थाना कोतवाली बारां
2.ललित प्रजापति पुत्र श्री जानकीलाल जाति कुम्हार उम्र 25 साल निवासी गोपाल कोलोनी बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां (राज0)
3.अभिषेक बैरवा उर्फ बच्चा पुत्र श्री बबलू बैरवा उम्र 20 साल जाति बैरवा निवासी माल बमोरी थाना मांगरोल हाल चांद मारूति शोरूम के पिछे बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां

थाना कोतवाली बारां टीम के सदस्य
1. रामविलास मीणा पु.नि. थाना कोतवाली बारां ।
2.लईक अहमद उ.नि. प्रभारी जिला विशेष टीम बारां ।
3. सत्येन्द्र सिंह हैडकानि0 277 साईबर एक्पर्ट पु.अ.कार्यालय बारां ।
4. अमरचन्द हैडकानि0 603 थाना कोतवाली बारां ।
5.पवन कुमार हैडकानि0 08 थाना कोतवाली बारां
6. प्रवीण कुमार हैडकानि0 273 थाना कोतवाली बारां । 7. श्री हरिप्रकाश कानि0 1027 थाना कोतवाली बारां ।
8.कृष्णमुरारी कानि0 1032 थाना कोतवाली बारां ।
9.जुगल सिंह कानि0 584 थाना कोतवाली बारां ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!