आवारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
भरतपुर.कस्बा नदबई के कुम्हेर सड़क मार्ग पर सिरसई मोड़ के पास आवारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से राजकीय उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सोमवार रात की है।
एंबुलेंसकर्मी रामकुमार चौधरी ने बताया कि नदबई कुम्हेर सड़क मार्ग पर सिरसई मोड़ के पास आवारा पशु की चेपट में आने से बाइक सवार गांव बहरामदा का रहने वाला नुकुल (28) पुत्र भूरीसिंह और उसका अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे। घटना को देख आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल नकुल को उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उससे पहले नकुल के साथी को लोग निजी वाहन से उपचार के लिए भरतपुर इलाज के लिए ले गए।कंपाउंडर विष्णु शर्मा ने बताया कि घायल नकुल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नकुल के आंख, सिर में चोट आई है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे