भरतपुर
अतिक्रमण से आमजन को हो रही परेशानियों के विरोध में युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, अधिकारियों ने समझाइश कर उतारा नीचे
भरतपुर. शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी में रेहड़ी और फड़ वालों द्वारा सड़क पर किये गए अतिक्रमण से आमजन को हो रही परेशानी के विरोध में मंगलवार दोपहर एक जने ने पानी की टँकी पर चढ़कर हड़कंप मचवा दिया। हालांकि पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की 1 घंटे की समझाइश के बाद उसे टंकी से नीचे उतार लिया गया। टँकी पर चढ़े कृष्णा कॉलोनी निवासी मनीष भारद्वाज ने बताया कि कॉलोनी में टेलीफोन एक्सचेंज के चौराहे पर कई रेहड़ी और सब्जी की फड़ से लोगो को आवागमन में परेशानी होती है और जाम लग जाता है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। मनीष के अनुसार इस बारे में वह अभी तक एक दर्जन से अधिक बार सीएम पोर्टल, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।।
भरतपुर से हेमंत दुबे