शोभा की वस्तु बन कर रह गया सामुदायिक शौचालय .
शौचालय में हमेशा ताला लटकता रहता है.
पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा
झारखण्ड पलामू :- प्रखंड कार्यालय से महज कुछ हीं दुरी पर बाजार में बने सामुदायिक शौचालय का आज तक उपयोग नहीं हुआ है.लगभग पांच वर्ष पूर्व शौचालय का उदघाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल चंद्रवंशी के द्वारा किया गया तब से एक बार भी शौचालय का उपयोग नहीं किया गया है. शौचालय में हमेशा ताला लटकता रहता है. जिस उद्देश्य से शौचालय का निर्माण किया गया था, उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. सबसे अधिक परेशानी बाजार आने वाली महिलाओं को हो रही है. स्थिति ऐसी है कि बिना उपयोग के शौचालय बदरंग होता जा रहा है.
.शौचालय का निर्माण जिला परिषद मद के 15वें वित्त से लगभग ग्यारह लाख रुपये की लागत से कराया गया है. इस संबंध में पांडू मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पांडू पंचायत की मुखिया प्रियंका सिंह ने कहा कि शौचालय बनने के बाद से आज तक बंद है इससे पांडु के व्यवसाईयों एवं बाजार आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शौचालय बंद रहने के कारण आसपास काफी गंदगी फैल रही है इसे तत्काल चालू करने की आवश्यकता है.वहीं पांडू प्रमुख नीतू सिंह ने कही कि मेरे द्वारा जिला परिषद की बोर्ड मीटिंग एवं दिशा की बैठक में लिखित तथा मौखित रूप से भी इस मुद्दे को रखा गया है, परंतु आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. मैं एक महिला हूँ और एक महिला के दर्द को समझ सकती हूँ. यहां सबसे अधिक परेशानी बाजार आने वाली महिलाओं एंव व्यवसाईयों को होती है परंतु अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया जाना चिंता का विषय है.
इस पर तत्काल संज्ञान लेकर चालू करने की आवश्यकता है.