राजाखेड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर गांव सिलावट में विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से आज गांव सिलावट में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह पुत्र महाराज सिंह पशुओं के लिए चारा लेते समय बिजली का करंट लगने से हुई मौके पर मौत करंट लगने से बूरी तरह से जुलस गया शव लाईनमैन को बहुत बार किया फोन लेकिन नहीं दिया कोई जबाब पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा