भरतपुर
अवैध गांजा बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर.जिले की नदबई थाना पुलिस ने अवैध गांजा बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी वृत श्रीमती पूनम भरगड ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल 2024 को गस्त के दौरान मुखविर से सूचना मिली थी कि गांव छतरपुर के पास लालपुर के रास्ते में विजयसिंह जाट के खेत में अवैध गांजा रखा है। उक्त सूचना पर सांकेतिक स्थान पर पहुंचे तो वहाँ पर एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे को हाथ में लेकर खडा हुआ मिला। जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति रूस्तम पुत्र विजयसिंह उम्र 58 साल जाति जाट निवासी छतरपुर थाना नदबई को पकड़कर गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 20 ग्राम को बरामद किया। आरोपी से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ को दिनेशचंद निवासी बरौलीछार से खरीद के लेकर आया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा बुधवार को आरोपी दिनेशचंद पुत्र रमेशचंद उम्र 27 साल जाति ब्राह्मण निवासी बरौलीछार थाना नदबई को गिरफ्तार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे