ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में रखें संवेदनशीलता: जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने जिले के शेरगढ़ में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
केकड़ी, 5 सितंबर । जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शेरगढ़ में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के साथ रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारी संवेदनशीलता से निस्तारण करें तथा सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों का संतुष्टि स्तर बेहतरीन हो। प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर है। इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं की संवेदनशीलता से देखें और अति आवश्यकता वाले कार्यों को यथाशीघ्र निस्तारित करें।
जनसुनवाई में 15 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ के लिए पंजीयन कर राहत प्रदान करने को निर्देश दिए । खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण के परिवाद पर जिला कलक्टर ने प्रकरण की जांच कर शीघ्र कारवाई कर परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त परिवादियों ने जिला कलक्टर के समक्ष पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, पेयजल कनेक्शन करवाने, नामांतरण खुलवाने आदि परिवाद रखे जिसके मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर को परिवेदनाओं के निस्तारण की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जनप्रतिनिधी ,सरपंच , उपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, जिला स्तरीय अधिकारी सहित सभी विभागों के ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
केकड़ी से रामराज कुमावत