पोखरिया खेल मैदान मे फ़ाइनल मैच बनासो बनाम पोखरिया के बिच खेला गया!

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

पोखरिया खेल मैदान मे फ़ाइनल मैच बनासो बनाम पोखरिया के बिच खेला गया!

 

 

पलामू जिला के पाटन प्रखंड के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के नावा खास पंचायत के पोखरिया मे खशी फुटबॉल ट्रूनामेंट का फाइनल मैच बनाशो बनाम पोखरिया के बिच बुधवार को खेला गया!जिसका मुख्य अतिथि नावा जयपुर थाना के थाना प्रभारी कमलकिशोर पाण्डेय एवं नावा खास पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काट कर खेल का शुभारम्भ किया, इस खस्सी फुटबॉल ट्रूनामेंट 04सिपतंबर को पोखरिया के पोटो खेल मैदान मे शत्रुधन उरांव एवं वहा के युवा लोगों के सहमति से खेल का आयोजन किया गया था!जिसका फाइनल मैच बनासो बनाम पोखरिया के बिच खेला गया, खेल 20-20मिनट का खेला गया जिसमे बनासो टीम ने 01(एक )गोल से पोखरिया टीम को हराया, एवं बनासो के टीम ने मैच का पहला प्राइज बढ़ा खस्सी एवं मेडल के रूप मे हासिल किया वही पोखरिया के टीम ने सेकेंड प्राइज छोटा खस्सी एवं मेडल के रूप मे हासिल किया!वही मौके पर थाना प्रभारी ने बताया की खिलाड़ियों को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए, और खेल से शरीर, दिमाग़ और मस्तिष्क का विकास होता है वही नावा खास के मुखिया से वहा के लोगों ने खेल के मैदान मे चपा नल की एवं मैदान मे जाने का रास्ता की मांग किया तो वही उपस्थित नावा खास के मुखिया मनोज कुमार ने लोगों को अस्वासन देते हुए कहा जिस तरह मै इस खेल के मैदान मे चेंजिंग रूम के साथ मैदान को सुन्दर बनवाया है उसी तरह मै पुनः बहुत जल्द ही रास्ता बनवाने एवं चपा नल लगवाने का कार्य करूंगा!वही मुखिया ने यह भी कहा की दोनों टीमों की खिलाड़ियों को खेल सराहनीय है, खेल मे हार -जीत लगा रहता है, और हारे हुए टीम को और भी शिख मिलता है जो आगे और भी अच्छा खेल का प्रदर्शन करते है, खेलने से दिमाग़, शरीर, बुद्धि मे बृद्धि होती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!