राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा भारी बारिश व उंटगन नदी में लगातार पानी आवक को देखते हुए आज डोंगरपुर रपट पर पहुंची
वहां जाकर लोगों से की अपील कि कोई भी अभी रपट पर नहीं जायें नदी नालों तालाबो से दुरी बनाए रखें और प्रशासन पर व अन्य क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान दें रही है लगातार उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा निरीक्षण कर रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा