भरतपुर 18 सितंबर
दूसरे दिन भारी बारिश में भी पटवारियों का धरना जारी
नदबई .आज दिनांक 18.09.24 को राज. पटवार संघ प्रदेश कार्यकारिणी के आदेशानुसार राज खसरा गिरदावरी एप में अपेक्षित संशोधन हेतु भू- प्रबन्ध अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक में बनी सहमती के बाद भी आज दिनांक तक संशोधन न होने के कारण सम्पूर्ण राजस्थान में पेन डाउन हडताल अनवरत रूप से जारी है।तहसील नदवई के समस्त पटवारियों द्वारा क्षेत्र में लगातार रूप से जारी बर्षात के बीच भी आज बुधवार को गिरदावरी के बहिष्कार के साथ पेन डाउन स्ट्राइक जारी रखी गई। हडताल में जिला अध्यक्ष राजमोहन सिंह, अध्यक्ष विष्णु कुमार धर्मेन्द्र सिंह, भूपेन्हसिंह, धर्मेन्द्र मीणा, मंजू अग्रवाल, कीर्ति चौहान सहित समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे