भरतपुर 18 सितंबर
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गांव बरौलीछार में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार दिखाकर फैलाई दहशत व देर रात गांव के ही एक व्यक्ति के साथ हुई लूटपाट से जुड़ा मामला
नदबई. क्षेत्र के गांव बरौलीछार में सोमवार सांय करीब 5 बजे बाइक सवार असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार दिखाते हुए दहशत फैलाने व उसी रात करीब 10 बजे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट करने के मामले में पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीणों ने बुधवार को अखंड अधिकारी गंगाधर मीणा सहित थाना अधिकारी नदबई को सौंपा ज्ञापन। ग्रामीणों ने सौंप गए ज्ञापन द्वारा अवगत कराया है कि गाँव बरौलीछार थाना नदबई में सोमवार 16 सितंबर को सांय करीब 5 बजे एक मोटरसाईकिल पर दो असामाजिक व्यक्ति अपने हाथों में अवैध देशी कट्टे को लहराते हुए गाँव के चारो तरफ परिक्रमा मार्ग पर घूम घूमकर लोगो में भय व्यात किंया। साथ ही उसी दिन को रात्रि करीब 10 बजे गाँव बरौलीछार निवासी हुकम सिंह पुत्र बलजीत यादव के साथ हितेश पंडित की बिजली के पास उक्त मोटरसाईकिल पर बैठे हुये व्यक्तियों द्वारा अवैध कट्टे के बट से सिर में मारी जिससे सिर में चोटे आई और हुकमसिंह से एक बैग जिसमें 20 हजार की नगदी सहित एक मोबाईल, एटीएम कार्ड ,पैन कार्ड, आधार कार्ड व पहचान पत्र रखे हुये थे, को लूटकर बदमाश ले गये। उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना नदबई में दर्ज करा दी है,लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ,अगर उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो ऐसे असामाजिक व्यक्तियो द्वारा गाँव में अन्य किसी व्यक्ति के साथ भी घटना की पुनरावृति की जा सकती है। इसी स्थिति में, असामाजिक व्यक्तियों को गिरफतार किया जाना व उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना न्याय व सामाजिक दृष्टिकोण को रखते हुये न्यायहित में अति आवश्यक है ।अगर उक्त व्यक्तियों को पांच दिवस के अन्दर गिरफ्तार नहीं किया गया तो गाँव समाज के प्रबुद नागरिको की तरफ से उचित अन्दोलन को मजबूर होना पडेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी। साथ ही ज्ञापन के अंत में उक्त असामाजिक तत्वों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया गया है।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे