चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
सांप के डंसने से बुजुर्ग की हुई मृत्यु-एक गंभीर
करतला//कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम सलिहाभांठा डोंगदरहा में सांप के डंसने से 70 वर्षीय बुजुर्ग टिकैतराम यादव नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि उनके 16 वर्षीय नाती सतीश कुमार यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां टिकैतराम यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वही सतीश कुमार यादव का इलाज चल रहा है परंतु उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने 108 सेवा को फोन किया था, लेकिन उन्हें समय पर मदद नहीं मिली। 108 के जिला प्रभारी प्रिंस पांडेय ने बताया कि नेटवर्क की समस्या के कारण फोन कनेक्ट नहीं हो पाया होगा।