चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
चाकाबुड़ा ने बाजे गाजे के साथ धूमधाम से विश्वकर्मा बाबा को विसर्जन किया
कटघोरा चाकाबुड़ा गांव के आज विश्वकर्मा बाबा को गांव चाकाबुड़ा बस्ती घूमा कर डी जे बाजे के साथ विसर्जन किया गया इसके बाद प्रसाद एवं खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया।
यह वार्षिक कार्यक्रम चाकाबुड़ा गांव की भावना को प्रोत्साहित करने और विश्वकर्मा पूजा की परंपरा को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो भगवान विश्वकर्मा दिव्या वास्तुकार और शिल्पाकार की पूजा का प्रतीक है।
विश्वकर्मा पूजा पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न की गई और इस अवसर पर सभी समिति गण एवं गांव के नन्हे मुन्ने महिला समिति बुजुर्ग नागरिक जुड़े विसर्जन में इस अवसर पर दशरथ कौशिक जगराम कौशिक सनत कुमार संदीप कौशिक कुलदीप कौशिक दीपक कौशिक विष्णु प्रसाद यादव लक्ष्मी प्रसाद यादव जय कुमार यादव लता कौशिक सीता कौशिक कौशिल्या कौशिक खिक राम भी उपस्थित थे।