निवेदिता आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र Woman Empowerment Centre (WEC)का हुआ शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

 

निवेदिता आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र Woman Empowerment Centre (WEC)का हुआ शुभारंभ

 

रायगढ़ :रायगढ़ नगर मैं दिनांक 18 सितंबर 2024 को निवेदिता आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र Woman Empowerment Centre (WEC) का शुभारंभ किया गया है। प्रकल्प का ध्येय वाक्य “आत्मरक्षा से स्वावलंबन तक” को सार्थक करने हेतु छात्राओं एवं युवतियों को सशक्त एवं आत्मरक्षा के लिए तैयार करने के साथ स्वावलंबी बनाने का उद्देश्य है। प्रथम चरण में उक्त प्रकल्प के दो केंद्रो का शुभारंभ लक्ष्मीपुर एवं राजीव नगर (सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण)में हुआ है, जिसमें दोनो केन्द्रों में 60 से अधिक बच्चियों के द्वारा यष्टी (कल्लरी युद्ध) प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शुभारंभ कार्यक्रम लक्ष्मीपुर में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर डॉ.नीलम भगत (नेत्र रोग विशेषज्ञ )एवं राजीव नगर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ.रविंद्र चौबे छात्र संघ अधिष्ठाता तथा उक्त प्रकल्पो की प्रमुख एवं समन्वयक श्रीमती प्रियंका भट्ट सहित श्रीमती सुजाता साहू,राखी बोहिदार, पूजा यादव,भरत साहू ,संतोष आदित्य,गणेश यादव,फनीमा गायकवाड़ की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!