बलिया जिले के चान्ददियर पुलिस चौकी के नजदीक एन एच 31के मेन रोड करीब सौ फीट के दुरी तक सरजू नदी के बहाव मे टुट गया

बलिया न्यूज

डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत बलिया
दिनांक 19/09/2024

बलिया जिले के चान्ददियर पुलिस चौकी के नजदीक एन एच 31के मेन रोड करीब सौ फीट के दुरी तक सरजू नदी के बहाव मे टुट गया है इस बंधा को टुटने से करीब सौ से ज्यादा घरो के लोग प्रभावित हुए है ये घटना उससमय हुआ जब सभी लोग अपने धरो मे बिसुद्ध सोये हुए थे। बताया जाता है की करीब एक बजकर बीस मिनट के रात मे पानी सभी के घरो मे घुस गया तबलोगो को मालुम हुआ। समचार मिलने पर बैरिया तहसील के एसडीएम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर बचाव मे जुट गई है ये खबर मिलते ही एन डी आर एफ की टीम भी राहत कार्य मे पहुंच कर काम करना सुरू करदिया है देखने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है

 

बलिया के डीएम ने सक्त आदेश दिये की यहा पर किसीभी तरह किसीको परेशानी नही होना चाहिए और एन एच बन्धा दो दिनो मे फिर पीच हो जाना चाहिए।फिर देदते देखते नेताओ का आना जाना सुरू हो गया है इस बन्धा को टुटने से बिहार का आवागमन बन्द हो गया है। सरजू नदी का पानी अभी निरन्तर बहाव पर है बन्धे के बाहरी लोग तो परेशान है लेकिन बन्धे के भीतर के लोगो का खतरा बना हुआ है ठेकहा फिरंगी टोला, टोला रिशाल राय,टोला बाज राय, टोला फकरू राय, अनेको गांवो मे रसाव का पानी से सैकड़ो एकड फसल बर्बाद हो चुका है लोगो का कहना है की ग्रीन फिल्ड के ठिकेदार द्वारा दोनो तरफ से रोड की पटरी काट दिया गया था और एक गंभार का पेड था जिसका सोर आरपार हो गया था पेड को जेसीबी से ठीकदार द्वारा निकालने से ये बन्धा टुटा है गंगा और सरजू का पानी अभी खतरे के निशान से उपर है लोगो मे दहसत का महौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!