ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
रायगढ़ राजपरिवार के एवं छग राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह का संसद कोल माइंस और स्टील कमेटी के सदस्य निर्वाचित होना उनके जनाधार व नेतृत्व क्षमता का परिचायक है….मोहित संजय अग्रवाल
रायगढ़ : रायगढ़ राजपरिवार से एवं छग राज्यसभा सांसद राजा साहब कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह जी बने संसद कोल माइंस और स्टील कमेटी के सदस्य बनना रायगढ़ जिला एवं हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए खुशी तथा विकास का संदेश एवं गौरव की बात।
भाजपा युवा नेता मोहित संजय अग्रवाल जिला भाजपा कार्यकारणी सदस्य सो. मी. प्रकोष्ठ ने राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह के मिले इस दायित्व को उनके लोक प्रियता, जनाधार एवं नेतृत्व क्षमता का परिचायक बताते हुवे कहा की इस से समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर उनके चाहने वालों में दिखाई दे रही और उनके कार्यकाल में क्षेत्र का विकाश होना निश्चित हैँ