दलाल या तो दलाली छोड़ दें या कोतवाली छोड़ दे
अपने काम के लिए जाने जाने वाले तेज जगन्नाथ सिंह कोतवाल हाल ही में सलेमपुर कोतवाली की कमान संभाली है हालाकि अपने तेज तर्रार अंदाज या यूं कहे अपराधियों के नाक में दम रखने के लिए प्रसिद्ध है फिलहाल तेज जगन्नाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक को आए महज दो सप्ताह होने के हो , थर थर कांपने वाले दलाल को खैर नहीं ऐसे है कोतवाल तेज जगन्नाथ सिंह ,बहुत से कोतवाली अथवा थाना के प्रभारी रह चुके टीजे सिंह अपने काम एवं तेज तर्रार अंदाज के लिए जाने जाते है