बिजली के करंट के चपेट में आने से युवक की हुई मौत, ईंट भट्टे पर करता था चौकीदारी का काम
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के डोंगरपुर गांव में आज बिजली के करंट की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद युवक को आनन-फानन में परिजनों द्वारा राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां ड्यूटी चिकित्सक ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक बनवारी पुत्र रामकिशन निवासी गांव डोंगरपुर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। जहां आज शुक्रवार सुबह वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। फिलहाल मृतक युवक के शव को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा