राउरकेला इस्पात संयंत्र दुर्घटना में एक अधिकारी समेत पांच घायल राउरकेला

राउरकेला इस्पात संयंत्र दुर्घटना में एक अधिकारी समेत पांच घायल राउरकेला

 

 

28/9, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग सप (एसएमएस-2) कनवर्टर में आज एक दुर्घटना हुई। हादसे में एक अधिकारी, तीन कर्मचारी और एक मजदूर घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज इस्पात जनरल अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है. हादसे की खबर विभिन्न श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिली उन्होंने आईजीएच जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. राउरकेला महानगर निगम आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी और पानपोस सब कलेक्टर विजय कुमार नाइक आईजीएच गए और घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अतनु ने भूस्खलन की जांच के लिए सीजीएम की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाने का आदेश दिया है। साथ ही घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने हेतु कदम उठाये गये हैं। विभिन्न श्रमिक संघों ने आरएसपी के सुरक्षा कानून को त्रुटिपूर्ण बताया है। कुछ श्रमिक यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरएसपी की हॉट स्ट्रिप मिल 60 साल पुरानी होने के कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं. सीआरएम को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने और निकट भविष्य में एसएमएस-3 को समाप्त करने की योजना है। ऐसे में आगे होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. आरएसपी प्लांट में हुए दुर्घटना के घायलों में सहायक प्रबंधक एच.के मेहर, भागवत मुर्मू, जीपी कालो, प्रदीप एक्का और झुनु मुर्मू शामिल हैं, जिनका राउरकेला स्टील जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। राउरकेला स्टील प्लांट में ये मामला पहला नहीं, पहले भी बहुत हो चूका है जो प्लांट में काम कर रहें कार्मिओं के लीये घातक साबित हो रहा है,आरएसपी की ढीली सेफ्टी ब्यबस्था इस मामलों के लीये जिम्मेदार ठैरा रहें हैं स्तनीय राउरकेला खेत्र के श्रमिक संगठन मुखिया, राउरकेला से सुमित्रा देबी की रिपोर्ट r9bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!