विंग ब्रेकिंग-देवरिया
यूपी के देवरिया एसोओजी पुलिस टीम की तत्यपर्ता से विहार से अपरहण किया गया छ: वर्षीय छात्र अनीस कुमार को जनपद के लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव से किया गया बरामद ।
छात्र को बरामद कर एसोओजी ने अपरहण करने वाले भाई बहन को किया गिरफ़्तार ।
दरअसल गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवा कला गांव से 26 तां को एक छ: वर्षीय अनीस कुमार नामक छात्र का अपरहण कर लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव के रहने वाले अतुल सिंह अपने बहन के साथ मिलकर उसके घर वालों से दस लाख रूपए की मांगी थी फिरौती ।
लेकिन देवरिया पुलिस के सामने अपरहण कर्ता असफल हो गया ।