क्षत्रिय युवा एकता धौलपुर के जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार के नेतृत्व में जिला महामंत्री आकाश परमार ने किया पद ग्रहण
क्षत्रिय युवा एकता धौलपुर ने किया कार्यकारणी का विस्तार जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह राजपूताना (मंशाकापुरा) के द्वारा निम्न पदों पर नियुक्ति की गई
जिला उपाध्याक्ष- अमित परमार
जिला महासचिव- शैलेंद्र सिंह परमार
जिला महामंत्री -आकाश परमार
जिला कानूनी सलाहकार – श्याम सिंह तोमर
जिला मीडिया प्रभारी – भोलू परमार
जिला प्रवक्ता – अभिषेक परमार
जिला सूचना मंत्री – रवि परमार
जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार ने शुभकामनाए देते हुए बताया कि सभी नवयुक्त पदाधिकारी अपने पद की गरिमा बनाए रखेंगे और अपने पद का दुरुपयोग नहीं करेंगे पद का प्रयोग केवल समाज के उत्थान और भलाई के लिए ही करेंगे
कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह राजपूताना (मंशाकापुरा) ने बताया कि कार्यकारिणी की जो रिक्त पद हैं उन पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी।
क्षत्रिय युवा एकता धौलपुर के नव नियुक्त जिला महामंत्री आकाश परमार ने जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार के नेतृत्व में जिला महामंत्री का ग्रहण किया आकाश परमार ने पद ग्रहण करते समय क्षत्रिय युवा एकता धौलपुर के समस्त कार्यकर्ता सदस्य जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार एवं जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हरवीर सिंह राजपूताना जी का संगठन में हम जिम्मेदारी देने का आभार व्यक्त किया पद ग्रहण के दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार जिला महामंत्री आकाश परमार ब्लॉक संयोजक सैपऊ शिवम परमार ब्लॉक उपाध्यक्ष सैंपऊ कृष्णा कुमार परमार ब्लॉक सहप्रभारी रामप्रवेश सिंह परमार शुभम परमार सूरज तोमर अंकित अमन सुखबीर धाकरे शांतनु आदि मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव