भरतपुर 2 अक्टूबर
झारकई के राजकीय विद्यालय में गांधी जयंती पर निपुण मेले किया गया आयोजन।
नदबई बुधवार 2 अक्टूबर को नदबई ब्लॉक के ग्राम झारकई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती एवं निपुण मेला कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस उपलक्ष्य में सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता से गाँधीजी व शास्त्री जी के विचारों व जीवनी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अनूप खण्डेलवाल ने कहा कि “जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो, वह खुद में लेकर आओ।” साथ ही उप प्राचार्य व स्टाफ साथियों ने भी गाँधीजी व शास्त्री के आदर्शों व विचारों पर अपना उद्बोधन दिया।कार्यक्रम के अंत मे निपुण मेले कार्यक्रम के दौरान नींबू चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर, क्ले मूर्ति बनाना, ABL से सीखना, रस्साकसी व श्रेष्ठ उद्बोदन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करा गया। सभी विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। अंत में सभी विद्यार्थी व उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।।
हेमन्त दुबे