चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
स्वच्छता ही जीवन का आधार-श्रद्धा शुक्ला
व्यवहार न्यायालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
कटघोरा//स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान दिनांक -01/10/24 को व्यवहार न्यायालय कटघोरा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
माननीय न्यायाधीश श्रीमती श्रद्धा शुक्ला एवं कुमारी मयूरा गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।जिसके तहत माननीय श्रद्धा शुक्ला मैडम अपनी उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी स्वच्छता को भरपूर महत्व दिए।हम सब का मौलिक कर्तव्य है स्वच्छता को ध्यान दें चाहे स्वच्छता तन,मन का या घर आँगन का हो। स्वस्थ मन से स्वस्थ शरीर होता है। निशुल्क प्राविधिक सेवा के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि समाज में वृद्धो के योगदान को पहचानने और सम्मान देने के लिए समर्पित हैं पी एल वी रामशरण राठौर द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक अपने भरण पोषण नहीं कर सकते हैं वह अपने बच्चों से कानूनी तौर पर भरण पोषण की मांग कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में सहयोगी पी एल वी रवि शंकर सागर, तलवीर सिंह, रामशरण राठौर, त्रियुगी राजवाड़े, नारायण कैवर्त, रवि सोनी , सफीन दास, विजयलक्ष्मी सोनी, आरती मंगेशकर सहित रमा साहू समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।