महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिंघावली बरेह में निपुण मेला एवं गाँधी जयंती मनाई
विद्यालय में आज निपुण मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य गोविंदप्रसाद गर्ग ने फीता काट कर किया प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के भाषा विकास शारीरिक विकास सृजनात्मक विकास मानसिक विकास सामाजिक विकास से संबंधित क्षमताओं का परीक्षण किया गया शारीरिक विकास के परीक्षण के लिए म्यूजिक चेयर दिन महीना गतिविधि जंप क्रॉस पोस्टर प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता निबन्ध प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें पढ़ाई के साथ साथ अन्य कार्यों में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने निपुण मेले में चार्ट मॉडल एवं सेल्फी स्टैंड इत्यादि तैयार किए गए और एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी छात्र छात्राओं ने निपुण मेले में पेश की जिसमें उन्होंने अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान के मॉडल तैयार कर पेश किए जिसमें बच्चियों में खाश उत्साह देखने को मिला विद्यालय मे निपुण मेले के साथ साथ आज 2 अक्टूबर को देश के दो महानायक महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई जिसमें देशभक्ति और लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गाँधी जी दोनों महानायको के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में स्टाफ से अविनाश चन्द सिंघल शिवराज भास्कर नीरज झा भूपसिंह परमार देवेन्द्र कुमार जितेन्द्र शर्मा मुनेन्द्र शर्मा लक्ष्मीनारायण राजू कुशवाह शिवकुमार परमार कीरत राम सुल्तान जगदीश सक्सैना मुकेश शर्मा कृष्ण कुमार शक्ति सिंह अनुपम शर्मा सुनीता ऊषा स्वामी दीक्षा पाठक शीला किरन खटाना विनीता करसोलिया नीलम रजक शिवानी शर्मा एवम समस्त छात्र छात्राओं ने भाग लिया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा