भटनी नगर (हरि कीर्तन मुहल्ला)स्थित प्रिंस पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय त्योहार गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर एवं शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के अध्यापक तथा अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा एवं राष्ट्र प्रेम के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा, की शास्त्री जी विनम्र, सहिष्णु, एवं जबरदस्त आंतरिक शक्ति वाले ऐसे व्यक्ति बनकर उभरे जिन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को समझा, वे दूरदर्शी थे जो देश को प्रगति के मार्ग पर लाये। लाल बहादुर शास्त्री महात्मा गांधी के राजनीतिक शिक्षाओं से अत्यंत प्रभावित थे। शास्त्री जी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया। विशेष कर 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में उनकी भूमिका को याद किया जाता है साथ ही उनका दिया हुआ नारा जय जवान जय किसान , आज भी हमारे देशके युवाओं को प्रोत्साहित करता है, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।
“””महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री आज भी प्रासंगिक है।
(अखिलेश कुमार श्रीवास्तव)