मोहदा पुलिस का बड़ा खुलासा, झूठी गवाही देकर पुलिस को गुमराह करने वाले हुए गिरफ्तार
मोहदा थाने के बहुचर्चित हत्या के मामले में पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बड़ा खुलासा किया गया गया असल में, बीते दिनों ग्राम पालंगा के युवक अमित इवने का शव ताप्ती नदी में मिला था जिसमे पुलिस द्वारा मर्ग जांच की जा रही थी जांच के दौरान ग्राम पालंगा के ही रमेश पिता चुन्नी इवने एवं कमल पिता चुन्नी इवने द्वारा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होकर बयान दिया की उन्होंने देखा है कि रोहित सलामे, अमर मर्सकोले एवं युवराज मर्सकोले ने अमित इवने के शव को लेकर छुपाया और नदी में फेंक दिया जिसके आधार पर उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हे गिरफ्तार किया गया, परंतु पुलिस को शंका होने पर एवं प्रकरण में अन्य कोण सामने आने पर स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पूछताछ की गई गहन पूछताछ करने पर रमेश इवने एवं चुन्नी इवने द्वारा अपना कृत्य कुबूल करते हुए कहा कि दोनो के द्वारा खेत की फसल को जानवरो से बचाने के लिए खेत के चारो ओर बिजली के नंगे तार लगाए गए थे, जिसकी चपेट में आने से अमित पिता अनिल इवने की मृत्यु हो गई थी जिसके शव को रमेश और कमल ने देखा तो घबरा गए और बचने के लिए अमित के शव को खेत के पास की नदी में फेंक दिया जो बहकर ताप्ती नदी में चली गई थी एवं झूठा इल्जाम रोहित, अमर और युवराज पर लगा दिया ताकि वो दोनो बच सके प्रकरण में धारा इजाफा कर दोनो को गिरफ्तार किया गया एवं रोहित, अमर एवं युवराज के विरुद्ध हत्या की धारा को खारिज कराने हेतु प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा उनि रघु कोकोड़े, सउनि राज पहाड़े, बलीराम बम्हनेले, प्रआर सचिन माहोरे, गायत्री पंद्रे, आर शंभू, रमेश, रेशम, देवलाल, अमोलक की विशेष भूमिका रही।