जिला ब्यूरो महासमुन्द
खगेश साहू
जन साहस संस्था द्वारा सामाजिक वकील क्षमता वर्धन एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
दिनांक -4 अक्टूबर 2024 को महासमुंद के होटल स्वर्ण में जन साहस संस्था द्वारा सामाजिक वकील क्षमता वर्धन एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महासमुंद जिले के कुछ ग्राम से सक्रिय महिला और पुरुष को सामाजिक वकील हेतु चयनित कर उनका क्षमता वर्धन किया गया जिसमें महासमुंद जिला से जिला समन्वयक अर्चना चौहान जी के द्वारा महिला हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर से काउंसलर जागेश्वरी जी के द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली,और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया । पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य जी के द्वारा नए कानून, साइबर अपराध,पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं के लिए संचालित एप्लीकेशन और हेल्पलाइन के बारे में जानकारी साझा किया गया। फील्ड काउंसलर पार्वती जी के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य, सेल्फ केयर को लेकर चर्चा किया गया ।
जन साहस संस्था से केस वर्कर लेखराम जी,लतिका जी, प्रिवेंशनिस्ट सरस्वती जी,डोंगर जी,फील्ड काउंसलर तोमेश्वरी जी व अन्य प्रेरक साथी कार्यशाला के दौरान उपस्थित रहे । इस प्रकार समाजिक वकील क्षमता वर्धन एक दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।