राजाखेड़ा के गन्हैदी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा थ्री व्हीलर टेंपो एक ही परिवार के पांच लोग हुए घायल तीन को हायर सेंटर किया रेफर माता के दर्शन का लौट रहे थे सभी लोग
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गन्हैदी मोड़ पर आज शनिवार एक थ्री व्हीलर टेंपो मोड पर नियंत्रित होकर पलट गया। घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की चींख पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों के परिजन मुकेश निवासी गन्हैदी ने बताया कि वह शनिवार सुबह एक थ्री व्हीलर टेंपो के द्वारा राजाखेड़ा के मरैना के बीहड़ों में स्थित रैहना वाली माता के दर्शन करने के लिए गए थे जहां से वापस लौटते समय राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर गन्हैदी मोड़ के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में उनके परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं। टेंपो पलटने से वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में ये हुए घायल-:
इस दुर्घटना में राकेश(40) पुत्र चरन सिंह, राजश्री(32) पत्नी मुकेश, जयश्री(40) पत्नी बाबूलाल, रौनक(11) पुत्री ममता और अंजलि(18) पुत्री बाबूलाल निवासी गन्हैदी घायल हुए हैं जिनमें से राकेश,राजश्री और जयश्री को गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा