के.पी. पब्लिक स्कूल तुमान में बच्चों के द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि पर्व एवं दशहरा उत्सव

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

के.पी. पब्लिक स्कूल तुमान में बच्चों के द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि पर्व एवं दशहरा उत्सव


तुमान// कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले के.पी. पब्लिक स्कूल तुमान में दशहरा पर्व का आयोजन किया गया। के.पी. पब्लिक स्कूल तुमान के प्रबंधन ऐसा कोई पर्व नहीं छोड़ते जिसको बच्चों के साथ एवं शिक्षकों के साथ स्कूल प्रबंधन समिति के पूरे परिवार धूमधाम से नहीं मानते होंगे इसी कड़ी में आज नवरात्रि पर्व पर नवदुर्गा के साथ भगवान श्री राम पर पूरा चित्रण कर बच्चों के द्वारा गरबा, डांडिया एवं बुराई पर अच्छाई की जीत पर फोकस करते हुए रावण दहन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला सुनीता देवी कंवर विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष रामनरेश जायसवाल विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष सेक्रेटरी किशन साव,भगवती देवी जयसवाल, नीलम साव विशिष्ट अतिथि में ग्राम पंचायत ढोंढ़ातराई के उपसरपंच पति पुरुषोत्तम पटेल, लखन कंवर, संस्था के डायरेक्टर कृति प्रकाश जायसवाल, एवं रश्मि जायसवाल प्राचार्य एस.एस. तोमर एवं असिस्टेंट प्रिंसिपल विवेक सिंन्हा, इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गरबा गानों पर सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया।
स्कूल के प्राचार्य एस.एस.तोमर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रामायण के सुंदरकांड का एक दृश्य प्रस्तुत किया। इस दृश्य में हनुमान जी का लंका आगमन, माता सीता की खोज, लंका आक्रमण, रावण वध तथा माता सीता की वापसी का दृश्य दिखाया गया।
बच्चों ने सारा दृश्य बड़े ही मनमोहन तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया। इसके अलावा, बच्चों ने एक साथ मिलकर गरबा नृत्य प्रस्तुत कर दशहरा के महत्व को समझाया। दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है,और इस त्यौहार को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस तरह के आयोजन से बच्चे भारत की संस्कृति, त्योहार, परंपरा इत्यादि से भली भांति परिचित होते हैं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक स्टाफ सरवन सोनी, हेमा जायसवाल, शालिनी, सीमा, सुनीता,अमन जायसवाल, सुचित्र, जीवन जायसवाल, अनामिका महतो, पुष्पलता, सुधांशु पांडे, अनुराधा पांडे, माधुरी, आस्था शर्मा, कमलेश, ओम श्री, विभूति, चंचल, आफरीन, नेहा सिदार, सुप्रिया, प्रगति सभी शिक्षकों की मेहनत से यह कार्यक्रम सफल रहा मंच का संचालन मुस्कान खान के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!