जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के पदाधिकारियों संग बैठक की

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के पदाधिकारियों संग बैठक की

हर हाल में प्रलोभन मुक्त चुनाव करायें:उपायुक्त

 

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयकर,उत्पाद,परिवहन,जीएसटी, बैंक,नारकोटिक्स आदि समेत विभिन्न परिवर्तन एजेंसियों के पदाधिकारियों संग बैठक आयोजित की गयी।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की कार्ययोजना तैयार की गयी।उन्होंने सभी संबंधितों को चुनाव के दौरान धन का अवैध इस्तेमाल रोकने से संबंधित निर्देशित किया इस हेतु अलर्ट मोड में रहने पर बल दिया।जिले में अवैध शराब का कारोबार शून्य करने को लेकर उत्पाद अधीक्षक व परिवहन पदाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही गयी।उन्होंने सभी को हर हाल में प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने में अपना योगदान देने की बात कही।उन्होंने सभी संबंधितों को युद्ध स्तर पर निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में काम करने पर बल दिया।मौके पर पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन,डीएफओ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,समेत विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!