विधायक ने किया चंदवारा प्रखंड में करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास l

विधायक ने किया चंदवारा प्रखंड में करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास l

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट।

 

चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड अंतर्गत जिसमे जोगीडीह से पथलगद्दा, फुटानी चौक से डिग्री कॉलेज ,बाराडीह स्कूल से बाराडीह गांव , भोंडो चौक से फ्लावर मिल तक बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमा शंकर अकेला यादव ने करोड़ों की लागत से बनने वाली रोड का शिलान्यास किया l सड़क निर्माण कार्य एम एम प्रसाद कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाना है l मौके पर विधायक अकेला यादव ने कहा की जब जब प्रखण्ड की जनता ने हमे अपना आशीर्वाद दे कर विधानसभा भेजने का काम किया है l मैने पूरे प्रखण्ड क्षेत्र के साथ साथ पूरे विधान सभा क्षेत्र में विकास करने का भरपूर प्रयास किया और अभी भी कर रहा हु l उन्होंने साफ शब्दों में संवेदक को कहा की सड़क निर्माण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी l
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, पूर्व मुखिया जयनारायण रजक, ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू कु यादव, समाजसेवी रामदेव यादव , शिक्षक वीरेंद्र यादव, मंगल यादव, सदीप यादव, चंदन यादव, किशोर पंडित, संजय दास, अनवर खान, बबलू यादव, दिलीप राणा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!