राजाखेड़ा थाना अधिकारी वीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।
वीर सिंह थानाधिकारी के नेतृत्व में घटित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 13.10.2024 को मुखबिर सूचना पर माधो चिल्लर के पास करील की रोड पर मुलजिम राहुल पुत्र पोप सिंह जाति ठाकुर उम्र 24 साल निवासी शंकर द्वारा थाना शमशाबाद के कब्जे से 315 बोर कट्टा मय जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया है संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा