विधायक प्रतिनिधि ने करोड़ों की लागत से पीडब्ल्यूडी पथ से तितिरचांच पिंडरा छोटकी धमराय तक विशेष मरम्मती रोड का किया उद्घाटन l
चंदवारा : – प्रखण्ड अंतर्गत पथलगढ़ा पंचायत में तिलैया डैम पीडब्ल्यूडी रोड से पिंडरा भाया छोटकी धमराय एवं एनएच बाघमारा से पथलगढा तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सुंदरीकरण विशेष मरम्मती रोड का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव एवं युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास,के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया l यह कार्य लगभग दो करोड़ से किया जाना है l मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने कहा इस रोड का निर्माण बारह वर्ष पूर्व बरही विधायक सह सभापति निवेदन समिति उमा शंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया था l जो अब काफी जर्जर हो चुकी है l ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था l यहां के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो करोड़ की लागत से लगभग पांच किलोमीटर तक विशेष मरम्मती किया जा रहा है l
मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू यादव, कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष सह पंचायत अध्यक्ष विनोद पंडित, मुखिया प्रतिनिधि राजदेव पासवान, उरवा मुखिया मनोज पासवान, गंगेश्वर दास, मुंशी चरण दास, बाबूलाल दास, किशोर दास, कार्तिक दास, रामदेव यादव, वीरू भाई, अमृत राणा, दिनेश पंडित, सुरेन्द्र साव, संजय शर्मा, सीताराम राणा, राजू पंडित, कुलदीप राणा, मनोज दास, मिथलेश कुमार, सुनील कुमार, दास, मुकेश कुमार दास, मो अनवर, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे l