कबड्डी खेलते समय हार्ट अटैक से हुई मौत

जिला ब्यूरो महासमुन्द
खगेश साहू

कबड्डी खेलते समय हार्ट अटैक से हुई मौत

बसना : कबड्डी खेलते समय हार्ट

जूनियर राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिल्लाड़ी रह चुके महासमुन्द जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम डुडूमचुंवा निवासी खगेश्वर राठिया की कबड्डी खेलते समय हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। निधन की सूचना मिलते ही पुरे अंचल में शोक की लहर फैल गई। जब दुर्घटना की सूचना मिला तब हर किसी के आंखों में आंसू आ गए। गमगीन माहौल में लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके निधन को खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

उल्लेखनीय है कि उड़ीसा के नुवापड़ा जिले से लगे सराबोड गांव के कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला हाथीसरा विरुद्ध पोटापरा ,बसना का मैच चल रहा था जिसमे मात्र 3 मिनट खेल शेष था उसी समय रेड के लिए खिल्लाड़ी खगेश्वर राठिया गया हुआ था रेड सफलता पूर्वक एक प्वाइंट भी हासिल किया उसी समय हार्ट अटैक आया और मैदान पर गिर गया कुछ समय पश्चात जिला अस्पताल नुआपड़ा पहुंचाया गया । इस दौरान उसकी मौत हो गई।

निधन की सूचना मिलते ही गांव सहित पुरे अंचल में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में कोहराम मच गया। खगेश्वर राठिया जिले के होनहार युवा खिल्लाड़ी के मौत से पूरा गांव रो पड़ा। देखते ही देखते पूरे गांव में मातमी सन्‍नाटा पसर ग या। निधन से परिजन स्‍तब्‍ध हैं। उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रीय जूनियर स्तर पर कबड्डी के खिल्लाड़ी रह चुके खगेश्वर राठिया ने अपनी शानदार प्रतिभा के बल पर गांव व फुलझर अंचल का गौरव बढ़ाया था।

कबड्डी के होनहार युवा खिलाड़ी के रूप में अंचल में उन्हें हर कोई जानता पहचानता था। जब सोमवार की सुबह को उनकी निधन की खबर मिली तो उनके परिवार सदमें में आ गए। वहीं उनके दोस्त और कबड्डी के खिलाड़ियों में भी शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार में उनके परिजन, फूलझर के कबड्डी खिलाड़ी, उनके दोस्त, भारी संख्या में ग्रामीण, आसपास के वरिष्ठ नागरिकों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!