अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजाखेड़ा एसडीएम को दिया ज्ञापन
राजाखेड़ा गवर्नमेंट महाविद्यालय सन 2016 में आया था, जब उसमें 180 सीट पर छात्रों को एडमिशन मिलता था, बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में 2019 में 200 सीटें करवाई ,2019 के बाद राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में यह प्रथम में कोई भी सीट नहीं बढ़ी है, तकरीबन 5 साल हो चुके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार बीए प्रथम में आवेदन की सीटों की बढ़ोतरी की मांग की जा रही है,आज राजाखेड़ा महाविद्यालय में तकरीबन 100 स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्होंने अपनी फीस भी कटवा दी है ,लेकिन सीटों की सीमित संख्या होने के बावजूद भी उनका दाखिला नहीं हो पाया है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांगों को लेकर
तकरीबन एक महीने पहले आयुक्तालय जयपुर के द्वारा राजाखेड़ा महाविद्यालय में बीए प्रथम में 100 सीटों की बढ़ोतरी की गई थी ,तथा आदेश भी निकल गया ,लेकिन आज तक वह सीटें महाविद्यालय में नहीं आई है, सिर्फ कागजों में ही है महाविद्यालय में तकरीबन 6 -7 दर्जन स्टूडेंट को आगे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा,
ज्ञापन देने वालों में नगर मंत्री पतंजलि गजेंद्र सिंह तोमर, कार्यालय मंत्री दुष्यंत ठाकुर, अनुराग, हिमांशु, तनुष्का ,कुश राठौर, गज्जू भाई, आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा