नदबई में 6 नवंबर को जाट समाज करेगा समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान

नदबई (भरतपुर) 18 अक्टूबर

 

नदबई में 6 नवंबर को जाट समाज करेगा समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान

 

सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं सहित उच्च पदों पर आसीन होने वाले क्षेत्र के प्रतिभावान होनहारों का किया जाएगा सम्मान

 

 

नदबई . जिला जाट महासभा नदबई भरतपुर की कार्यकारिणी की बैठक चौधरी फार्म हाउस खेड़ली रोड नदबई पर अध्यक्ष बाबूलाल तंवर सालिमपुर वालों की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित प्रबुद्धजनों द्वारा सर्वसम्मति से आगामी 6 नवंबर 2024 को समाज का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें विगत सत्र  2023- 24 में बोर्ड कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में 90%या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं सहित इसी सत्र में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरएएस सहित उच्च पदों पर आसीन होने वाले समाज के क्षेत्रीय युवाओं के साथ ही क्रीड़ा क्षेत्र में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाली जाट समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जिला जाट महासभा के संरक्षक मोहन सिंह करकला, कामरेड शिव सिंह, गांधी देव ,बलदेव सिंह, ईश्वर सिंह, चंदन सिंह, भगवान सिंह, धर्मसिंह राना, मांगी सिंह, भूप सिंह, मोहन सिंह ईसापुर, रामफूल सिंह, मोतीराम, ज्ञान सिंह, साहब सिंह देशवाल, राजन सिंह नंदराम, धर्मेंद्र सिंह एवं डॉ. के पी सिंह सहित जाट समाज के अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

 

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!