प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनहित योजनाओं की प्रगति एवं लम्बित प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक का नदबई में हुआ आयोजन

भरतपुर 18 अक्टूबर

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनहित योजनाओं की प्रगति एवं लम्बित प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक का नदबई में हुआ आयोजन

 

नदबई.राजस्थान सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी तथा जनहित की योजनाओं की प्रगति एवं लम्बित प्रकरणों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय नदबई में किया गया। बैठक मे मौसमी बीमारियों से सुरक्षा हेतु दवाईयों की उपलब्धता आदि, जेजेएम योजना की प्रगति के संबंध में संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही पालनहार योजना के शत-प्रतिशत सत्यापन कराए जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी नदबई, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नदबई एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पात्र परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी लेते हुए विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उपखण्ड क्षेत्र नदबई में मनरेगा योगना, शहरी रोजगार गारण्टी योजना के नियमित जांच एवं निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए। अन्नपूर्णा रसोई योजनान्तर्गत किए जा रहे भुगतान एवं यूटिलाईजेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा नियममुनसार समयबद्ध रूप से किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए। उक्त बैठक में श्री गंगाधर मीणा, उपखण्ड अधिकारी नदबई, श्री कैलाश गौतम तहसीलदार नदबई एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!