भरतपुर 19 अक्टूबर
दीपावली महोत्सव के अन्तर्गत नदबई उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल की बैठक हुई आयोजित
भरतपुर.जिले के कस्बा नदबई में दीपावली महोत्सव के मद्देनजर क्षेत्र में संचालित तैयारियों पर चर्चा हेतु आज शनिवार को उपखंड कार्यालय नदबई में उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में व्यापार मंडल सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में दीपावली पर्व के मद्देनजर कस्बा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सहित त्योहार पर क्षेत्र में रोशनी व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर बैठक में मौजूद व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा बाजार में आने वाले लोगों द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार में बेतरतीब रूप से अपने वाहनों को खड़ा कर बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था को अवरूद्ध किए जाने की शिकायत पर एसडीएम द्वारा मेंन बाजार में लापरवाही पूर्वक अपने वाहनों को पार्किंग करने वाले लापरवाह वाहन स्वामियों के विरुद्ध मौके पर ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर व्यापार मंडल के अनेकों सदस्य मौजूद रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे