कड़वी के ढेरो में लगी आग, फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पाया काबू
राजाखेड़ा— राजाखे
ड़ा उपखंड क्षेत्र के उप तहसील मरैना तिराहे मनिया रोड पर हनुमान जी मंदिर के पीछे रखी कड़वी के ढेरो में अचानक आग लग गई ।आग की सूचना ग्रामीण को भनक लगी तो गांव में सनसनी फैल गई। जैसे आग की सूचना पाकर ग्रामीण इकट्ठे हुए और ग्रामीणों ने आग की सूचना राजाखेड़ा नगर पालिका के फायरमैन पप्पू गुर्जर को फोन करके सूचना दी गई। राजाखेड़ा उपखंड के उप तहसील मरैना तिराहे मनिया रोड पर हनुमान जी मंदिर के पीछे रखे कड़वी के ढेरो में आग लग गई। जिसकी सूचना पर फायर मैंन पप्पू गुर्जर के साथ फायर ब्रिगेड चालक जितेंद्र सिंह उर्फ़ जेकी एवं फायरमैन राजकुमार जादौन ,कुलदीप सिंह के साथ रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंचे। जब तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची तब तक आग ने अपना भीषण रूप धारण कर लिया गया था। आग पर बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों की सहायता से काबू पाया गया। जिससे आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा