जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

दिनांक 22.10.2024
बारा
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

 

बारां- माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय छात्र / छात्रा 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन समारोह खेल संकुल में आयोजित किया गया समारोह के अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा , उपजिला प्रमुख छीतरलाल पारलिया , व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी , भाजपा नगर अध्यक्ष महावीर नामा , भामाशाह युवराज मेहता , निशांत शर्मा , जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह उपस्थित थे , जिनका आयोजक विद्यालय महात्मा गांधी विद्यालय आमपुरा के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मीणा ,शारीरिक शिक्षिका शिवलीला पारीक , हेमंत मंगल , प्रतीक मीना व शारीरिक शिक्षक चेतन पारीक ने स्वागत किया , मुख्यअतिथि मीणा ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण ओर मानसिक विकास होता है , खेल मैदान व्यक्ति को अनुशासन और भाईचारा सिखाता, उपजिला पारलिया ने खिलाड़ियों को समाज में आदर्श प्रस्तुत करने का आह्वान किया तथा देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने का की बात कही ,इस अवसर पर विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मान और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन । एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले शारीरिक शिक्षक व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ऋचा वर्मा , नोर्तमल मालव , रामावतार मीणा , भरत सिंह , विकास गुप्ता , चंद्र प्रकाश मेहता , दिप्ति मदान , सपना अवस्थी , साजिद हुसैन , नरेंद्र तिवारी , देवेंद्र मीणा , सतीश सिंह , मनोज नागर , दिव्या व्यास , पूनम प्रजापत , मंजू नागर , गायत्री नागर , शिवराज चौधरी , मनीष मीणा , प्रीति पोरवाल ,ऋतु बाला , मुकेश कुशवाह , विमल कुमार सहित प्रतियोगिता में लगे सभी शारीरिक शिक्षकों का अभिनंदन किया गया ,
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बारां जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे जो नवंबर माह में आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि 5 से 11 नवंबर तक छात्रवर्ग की प्रतियोगिता राजगढ़ चूरू में आयोजित की जाएगी वहीं छात्रावर्ग की प्रतियोगिता भीलवाड़ा के शाहपुरा में आयोजित की जाएगी,
शारीरिक शिक्षक चेतन पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर जनरल चैंपियनशिप का निर्धारण किया गया जिसमें सर्वाधिक अंकों के साथ चारों वर्ग में जनरल चैम्पियनशीप हरनावदाशाह जी के नाम रही छात्र 17 वर्ष में अर्डान्द दूसरे स्थान पर रहा राज्य स्तर पर जाने वाले खिलाड़ियों का राज्य पूर्व प्रशिक्षण शिविर हरनावदाशाह जी में आयोजित किया जाएगा जहां से प्रशिक्षण उपरांत खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ,
ब्यूरो चीफ पंकज राठौर बारां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!