भरतपुर 26 अक्टूबर
टैंकर में पीछे से घुसा ट्रक, ट्रक के केबिन में फंसा चालक, गंभीर रूप से हुआ घायल
नेशनल हाइवे 21 पर बने डिवाइडर में लगे पौधों में पानी दे रहे टैंकर में पीछे से घुसा ट्रक, ट्रक के केबिन में फंसा चालक, गंभीर रूप से हुआ घायल
भरतपुर.जिले के नेशनल हाईवे 21 स्थित गांव लुलहारा के समीप शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में ट्रक ने डिवाइडर के बीच लगे पौधों में पानी डाल रहे टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि, ट्रक का आगे के हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। घटना को देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ट्रक के केबिन में फंसे चालक को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस की सहायता ले उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर नेशनल हाईवे 21 के बीच बने डिवाइडर पर पौधों में पानी डाल रहा था। जैसे ही टैंकर NH 21 पर गांव लुलहारा के पास पहुंचा, तो पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर टैंकर में जा घुसा। हादसे की तेज आवाज सुन कर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। हादसे को देख लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ट्रक का आगे का हिस्सा(केबिन) पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। ट्रक का चालक केबिन को बुरी तरह फंस गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। साथ ही टैंकर भी पीछे के क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना पर एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भेजा गया। घटना की सूचना मिलते की लखनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली।।
भरतपुर से हेमंत दुबे