राजाखेड़ा गांव दिघी में राजस्व विभाग के पटवार घर पर गांव के दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है चार दिवारी कर भैंसों को चारा करब रख दिया है ।जिसकी शिकायत समस्त ग्राम वासियों ने नाम दर्ज जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को दी है। अतिक्रमण करने बाले को तहसीलदार टिकेंद्र सिंह ने तीन दिन में खाली करने को कहा है।नहीं की तो होगी अग्रिम कार्रवाई ।