राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024
देवरिया (सू0वि0) 05 नवंबर।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर अधिकतर कार्डधारक अपने गांवों में उपस्थित हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, जनपद के सभी राशन कार्डधारकों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक उपभोक्ता को नियमित रूप से हर माह खाद्यान्न की सुविधा प्राप्त होती रहे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो कार्डधारक समय पर अपना ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उनके राशन कार्ड पर खाद्यान्न का वितरण पहले स्थगित किया जाएगा, और बाद में उनके कार्ड निरस्त भी किए जा सकते हैं।
प्रचारित-प्रसारित, सूचना विभाग, देवरिया