नदबई कस्बा स्थित टाउन पोस्ट आफिस के स्थान का हुआ परिवर्तन
हाट बाजार से नगर रोड स्थित काशीनाथ मंदिर के पास पहुंचा पोस्ट ऑफिस …अब आम लोगों को पार्किंग की परेशानियों से मिलेगी मुक्ति
भरतपुर. जिले के कस्बा नदबई में विगत लंबे समय से हाट बाजार स्थित एक दुकान में संचालित टाउन पोस्ट आफिस के स्थान का लोगों की मांग पर परिवर्तन किया गया है। अब हाट बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस को नए स्थान पर स्थनांतरित कर दिया गया है। नदबई के पोस्ट ऑफिस को मुख्य बाजार में काशीनाथ मंदिर के पास बालाजी मार्केट के सामने स्थानांतरित कर दिया गया है। पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के अनुसार, स्थनांतरित किए जाने का प्रमुख कारण पुरानी जगह पर स्थान की कमी और आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने की समस्या का सामना करना पड़ता था। गौरतलब है कि इससे पहले लम्बे समय से कस्बे के हाट बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में जगह सीमित थी, जिसके चलते वहां आने वाले लोग अपने वाहनों को सही तरीके से पार्क नहीं कर पाते थे। जहां बार- बार जाम की स्थिति बनती थी और लोग पोस्ट ऑफिस में अपना काम बेफिक्र होकर नहीं कर पा रहे थे। इसके साथ ही, कर्मचारियों को भी सीमित जगह में कार्य करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लगातार रूप से संचालित उक्त समस्याओं के मद्देनजर ही स्थान परिवर्तन किया गया है..!!
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे