भरतपुर 6 नवंबर
घनी आबादी क्षेत्र से गुजर रही विद्युत लाइन को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नदबई .उप तहसील मुख्यालय लखनपुर में घनी आबादी क्षेत्र से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन को हटवाने की मांग करते हुए समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नायब तहसीलदार दीपा यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया है कि गांव लखनपुर मे आबादी क्षेत्र मे होकर 11 हजार केवी विधुत लाइनें मकान/दुकानों के ऊपर से होकर गुजर रही है जनहानि की आशंका बनी रहती है उनको हटवाने या भूमिगत केबिल लगवाने तथा जलदाय विभाग के खारे फ्लोराइडयुक्त जहरीले पेयजल के बोरबलों के स्थान पर नवीन मीठे बोरबेल स्वीकृत करानें की मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं विधायक कुंवर जगतसिंह से की गई है। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक बंजारा जहांगीरपुर, डिप्टी डिगम्बर,मुरारी जाटव,दारा सिंह जाटव,पूर्व सरपंच समयसिंह,प्रमोद डागुर शाहपुर, सूरज बघेल,उप सरपंच विजयसिंह, चेतराम जाटव आदि उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे