बलिया न्यूज
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9भारत
सुर्य षष्ठी व्रत आस्था का महान पर्व आज समाप्त हो गया
बलिया जिले में सुर्य षष्ठी व्रत बहुत धुमधाम के साथ अनेको जगह मनाया गया ये पर्व महान पर्व है कही पर अप्रिय घटना नही हुआ है लोग घाटों पर,तथा मन्दिरों पर पहुंचकर सुर्य देव को डुबने तथा उगने का इन्तजार करते हुए भक्ति में लीन हो गए थे
ग्राम पंचायत चांद दीयर के ठेकहा शिवमन्दिर पर हर साल के भांति इस बार भी लोग पहुंचकर सुर्य षष्ठी व्रत का पर्व मनाया । गांव के नवयुवको में भारी उत्साह देखा गया नवयुवको ने व्रतियों के लिए लाईट का व्यवस्था तथा सुबह चाय की व्यवस्था किया गया था। बहुत सुंदर दृश्य लोगों के मन में बसा हुआ था इस पर्व में कहीं भी चुक नहीं होना चाहिये क्योंकि इस पर्व में चुक होने पर दवा की तरह रिएक्शन हो जाता है। सभी व्रतों में सुर्य षष्ठी व्रत महान पर्व है। बच्चों ने भी व्रतियों को पैरों को छूकर आशीर्वाद लिया।