व्यावसायिक शिक्षा के बच्चों ने प्रोजेक्ट कार्य में हरित कौशल तथा सतत विकास के लिए लगाए पौधे

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

 

व्यावसायिक शिक्षा के बच्चों ने प्रोजेक्ट कार्य में हरित कौशल तथा सतत विकास के लिए लगाए पौधे

 

रायगढ़ ::लैलूंगा,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैलूंगा, जिला रायगढ़ में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना व्यावसायिक शिक्षा 2016 से संचालित हैl
जिसमें आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) ट्रेड में कक्षा 9वी से 12वीं तक की छात्राएं अध्यनरत हैंl
आईटी ट्रेड के शिक्षक श्री धनेश्वर प्रसाद चंद्रा ने संस्था के प्राचार्य श्री रविशंकर नारंग के मार्गदर्शन में व्यापक पहल की है जिसके तहत प्रयोजना कार्य के लिए बच्चों को अपने आवास में पौधे लगाने को कहा गया जिससे बच्चे पौधे लगाकर उसकी रक्षा करने के लिए संकल्पित हैं लगाए गए पौधों का रिकॉर्ड आईटी शिक्षक द्वारा विद्यालय में रखा जाता है ।विगत तीन वर्षों से आईटी विषय अध्यनरत 9 वी से 12वीं के छात्राओं द्वारा प्रयोजना कार्य में हरित कौशल के तहत वृक्षारोपण करके सतत विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं एवं पर्यावरण सुधार में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
व्यावसायिक अध्यनरत बच्चों को प्रयोग आधारित शिक्षा तथा कौशल ज्ञान के साथ-साथ अतिथि शिक्षक औद्योगिक भ्रमण कराई जाती है जिससे छात्रों में व्यावसायिक शिक्षा के प्रति विशेष रुझान रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!